1.5 Ton Solar AC: सिर्फ एक बार खर्चा करके 25 सालों तक हो जाओगे फ्री.. हर महीने बचाएगी 5,000 रूपये, जानिए Solar AC का कुल खर्चा…

1.5 Solar AC: Solar AC लगवाकर हर महीने हजारों रुपये की बिजली बचाई जा सकती है. साधारण एयर कंडीशनर को चलाने का खर्च हर महीने लगभग 3 हजार रुपये तक आता है, लेकिन सोलर ऐसी इस खर्च से पूरी तरह बचत करता है. मिडिल क्लास फैमिली के लोग साधारण AC के खर्चे से डरते हैं, इसीलिए वह पसीने वाली गर्मी में भी कूलर से ही काम चला लेते हैं.

यदि आपको भी बिजली के बिल से डर लगता है तो अब उस डर को निकाल दीजिए, क्योंकि आज जिस AC के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह बिना बिजली के चलता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सूर्य की ऊर्जा से चलने वाले AC, Solar AC की, अगर आप भी जानना चाहते हैं सोलर AC के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें विस्तार से…

1.5 Ton Solar AC
1.5 Ton Solar AC

Solar AC महीने के बचाएगी हजारों रूपये

आमतौर पर गर्मियों में हर दिन लोग 14 से 15 घंटे AC चला ही लेते हैं. इस हिसाब से 1 टन का AC एक दिन में 15 यूनिट बिजली की खपत करता है. वहीं महीने में यह लगभग 450 यूनिट बिजली खर्च कर देगा. अगर आप प्रति यूनिट 8 रुपये के दर से बिजली बिल भरते हैं, तो एक महीने में AC चलाने का बिजली बिल 3,600 रुपये आता है.

यह भी पढ़िए- तूफानी अवतार में लौट रही Mahindra Scorpio नए मॉडल के साथ…सबसे कम कीमत में कातिलाना फीचर्स वाली SUV

वहीं सोलर एसी लगवाने के बाद यह खर्च शून्य हो जाएगा. आपको बता दें कि सोलर एसी को चलाने का खर्च बेहद कम है. हालांकि, इसे लगाने का खर्च ज्यादा है, जिसमें एसी के लिए सोलर पैनल, बैटरी और वायरिंग जैसे सामान का खर्च भी शामिल होता है.

Solar AC फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे यह 1.5 टन सोलर AC लगभग 230V पर आराम से चल जाता है. आपको सोलर एसी के साथ में एक बैटरी और इनवर्टर भी दिया जाएगा. सोलर एयर कंडीशनर को रात में चलाने के लिए आपको बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चार्ज होती है और रात में बिना बिजली के भी एयर कंडीशनर को चला सकती है. यह AC पचास डिग्री टेंपरेचर पर भी कमरे को कुछ ही सेकेंड में बर्फ की तरह ठंडा बना देगा. अगर आप सोलर उसी को एक बार लगा लेते हैं तो आप 20 से 25 सालों तक फ्री हो जाओगे क्योंकि यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लेन है.

Solar AC कीमत

चलिए जानते हैं 1.5 Ton सोलर AC की कीमत के बारे में, आपको बता देना बाजार में 1 टन के Solar AC की कीमत लगभग 60,000 से 70,000 रूपये की चल रही है. जबकि 1.5 ton Solar AC की कीमत लगभग 1 लाख रूपये है. आपको बता दें कि सोलर AC एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है. इस प्लान पर सिर्फ एक बार खर्चा करके आप लगभग 25 साल तक फ्री हो जाओगे और लगभग 25 सालों तक AC के मजे लोगे.

Leave a Comment