10HP Solar Atta Chakki: सोलर आटा चक्की लगवाने के बाद हर महीने कमा सकते हैं 40,000 से 50,000 रूपये, साथ में 85,000 रूपये की मिलेगी सब्सिडी, मात्र खर्चा होगा इतना…

10HP Solar Atta Chakki: पूरे देश भर में हर जगह आटा पिसाई के लिए आटा चक्की तो होती ही हैं, लेकिन आटा चक्की चलाने के लिए आपको दिन भर में बहुत ज्यादा डीजल की जरूरत पड़ती है. इसी वजह से आपकी समस्या को दूर करने के लिए हम सोलर पैनल से चलने वाली आटा चक्की लेकर आए हैं, जिसे आप बिना डीजल के ही चला पाएंगे और डीजल का खर्च भी बचने लगेगा. अगर आप चाह रहे हैं कि सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट करके आप लाइफ टाइम के लिए फ्री हो जाएं, तो सोलर आटा चक्की से बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता.

इसके साथ ही आप अपनी आटा चक्की को पूरे दिन और रात चला सकते हैं. अगर आपके पास 24 इंची की आटा चक्की है तो आप इसके साथ 7.5HP या फिर 10HP की मोटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर हमारी आटा चक्की 7.5HP की मोटर के साथ चलती है तो हमें 10KW के सोलर पैनल लेना चाहिए और अगर आटा चक्की 10HP की मोटर के साथ चलती है तो 12KW की सोलर पैनल लेने चाहिए. हम आज के इस लेख में बात करने वाले हैं 10HP की सोलर आटा चक्की के बारे में तो हमें 12kW की सोलर पैनल की जरूरत पढ़ने वाली है. तो चलिए जानते हैं सोलर आटा चक्की से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से..

10HP Solar Atta Chakki

क्या होगी मोटर की कीमत

आप लोग 12kW की सोलर पैनल के साथ 10HP की मोटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप 12kW की सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 10HP की मोटर के साथ लगभग 18 से 20 पैनल लगवाने पड़ेंगे. आपको मोटर की कीमत के बारे में भी बता देते हैं, अगर आप 10HP की मोटर लगवाते हैं तो यह मोटर लगभग 24,000 रूपये की पड़ने वाली है.

इसे भी पढ़िए: Tata Punch EV: भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक कार… 5 Star रेटिंग के साथ, सिंगल चार्ज में चलेगी 421KM और मिलेगी 140KM/H की रफ्तार, कीमत होगी बस इतनी…

क्या होगी VFD ड्राइव की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दूं तो आपको 10HP सोलर आटा चक्की में लगभग 30 HP VFD ड्राइव की जरूरत पड़ने वाली है, जिसकी कीमत लगभग 45000 रूपये से 50000 रूपये के आसपास है.

Solar Panel का खर्चा

चलिए जान लेते हैं 10 HP की सोलर आटा चक्की के लिए कितनी सोलर पैनल की जरूरत और खर्चा होने वाला है, अगर आप अच्छी क्वालिटी की सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको लगभग 550 वाट की 18 से 20 सोलर पैनल लगवानी पड़ेगी, आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि एक सोलर पैनल की कीमत लगभग 50 रूपये watt का रेट चल रहा है, जिससे आपको 550 वाट की एक सोलर पैनल की कीमत 27,500 रूपये पड़ने वाली है. इसके अलावा आपको वायरिंग और स्ट्रक्चर भी बनवाना पड़ेगा. इन सभी कीमत को मिलाकर आपका कुल खर्च 5 लाख से ऊपर जाने वाला है.

कुल लागत और कितनी मिलेगी सब्सिडी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एक बार सोलर आटा चक्की लगवाते हैं तो आपको पूरी जिंदगी के लिए फायदा ही फायदा होने वाला है क्योंकि यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट वाली चीज है. इसके अलावा आपका मेंटेनेंस में भी ज्यादा खर्चा नहीं आएगा. साथ में आपकी डीजल डलवाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. अगर आप 10HP की सोलर आटा चक्की लगवाते हैं तो इसमें आपकी कुल लागत 5 से 6 लाख रुपए के बीच होने वाली है, लेकिन इसे लगवाने के साथ-साथ आपको 85,000 रूपये की सब्सिडी भी मिल रही है.

Leave a Comment