2 Ton Solar AC: Solar AC खरीदने पर मिल रही है 25,000 रूपये की सब्सिडी, 20 सालों तक एक भी रुपया नहीं करना पड़ेगा खर्च…

2 Ton Solar AC: गर्मियों का मौसम आ चुका है, ऐसे में हर व्यक्ति घरों के लिए कूलर व पंखे खरीद रहा है. लेकिन इस वर्ष पढ़ रही झनझनातेदार गर्मी में कूलर व पंखे बिल्कुल भी असर नहीं कर रहे हैं. इसीलिए, ऐसे में हर व्यक्ति एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहा है, लेकिन एक दुविधा और है कि एयर कंडीशनर गर्मियों से राहत तो दिलाता है लेकिन बिजली का बिल बढ़ा देता है.

इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा AC लाए हैं, जिसमें आपको 15 से 20 साल तक बिजली के बिल की टेंशन नहीं करनी पड़ेगी. तो आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य की ऊर्जा से चलने वाला AC यानी Solar AC. चलिए जानते हैं इस सोलर एसी के बारे में..

2 Ton Solar AC
2 Ton Solar AC

2 Ton Solar AC हर महीने के बचाएगी हजारों रूपये

आमतौर पर गर्मियों में हर दिन लोग 14 से 15 घंटे AC चला ही लेते हैं. इस हिसाब से 2 टन का AC एक दिन में 15 यूनिट बिजली की खपत करता है. वहीं महीने में यह लगभग 450 यूनिट बिजली खर्च कर देगा. अगर आप प्रति यूनिट 8 रुपये के दर से बिजली बिल भरते हैं, तो एक महीने में AC चलाने का बिजली बिल 3,600 रुपये आता है.

अब पेट्रोल स्कूटर की जगह ले आओ इलेक्ट्रिक स्कूटर… सीधे ₹40,000 तक का होगा फायदा! बेहद ही कम कीमत में मिलेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

वहीं सोलर एसी लगवाने के बाद यह खर्च शून्य हो जाएगा. आपको बता दें कि सोलर एसी को चलाने का खर्च बेहद कम है. हालांकि, इसे लगाने का खर्च ज्यादा है, जिसमें एसी के लिए सोलर पैनल, बैटरी और वायरिंग जैसे सामान का खर्च भी शामिल होता है.

2 Ton Solar AC फीचर्स

आज के इस लेख में हम जिस सोलर AC की बात करने वाले हैं, वह 2 Ton का सोलर एयर कंडीशनर है. आपको बता दें कि यह AC 220 वोल्टेज पर भी चलाई जा सकती है. इसके अलावा यह AC 50 डिग्री टेंपरेचर पर भी आपके कमरे को एकदम बर्फ में तब्दील कर सकता है. मानो ना मानो यह Solar AC मात्र कुछ ही सेकेंड में कमरे को ठंडा कर देता है. आपको यह AC 5 स्टार रेटिंग के साथ देखने को मिल जाएगा, जो कि सूर्य की बिल्कुल कम ऊर्जा पर भी चल सकता है.

2 Ton Solar AC कीमत और सब्सिडी

जब हम सोलर एयर कंडीशनर की बात करते हैं तो उसकी कीमत बाकी एयर कंडीशनर से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन वह बिजली का बिल बिल्कुल भी नहीं बढ़ने देता है, जो कि सोलर एयर कंडीशनर की सबसे बड़ी खासियत मानी जाती है. 2 टन के सोलर AC की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रूपये से शुरू होती है, अगर आप ज्यादा ton की ac लेते हैं तो उसकी कीमत भी ज्यादा होगी. इतना ही नहीं, अगर आप इस 2 Ton Solar AC को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको 25,000 रूपये तक की सब्सिडी मिल जाएगी.

Leave a Comment