Bajaj Pulsar N250: 50 Km/L का माइलेज! अब मात्र इतने में गरीब भी ले सकता है, आ गया शानदार ऑफर

Bajaj Pulsar N250 : बजाज कंपनी ने 250 सेगमेंट में Bajaj Pulsar N250 को लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में बजाज पल्सर N250 ने अपनी शक्ति और आकर्षक डिजाइन के साथ एक विशेष स्थान बना लिया है. यह मोटरसाइकिल न केवल युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है, बल्कि उन्हें एक अद्भुत राइडिंग अनुभव भी प्रदान करती है. इस स्पोर्ट बाइक के माइलेज की बात की जाए तो, इस सपोर्ट बाइक में आपको मिलेगा 40 Km/L ka माइलेज. और Pulsar N250 में 250 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो इसे 24.5Ps की मैक्सिमम पावर 8750 rpm पर देने में सक्षम है.

इसके शानदार और एडवांस फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको इलेक्ट्रिकल फुली डिजिटल रिवर्स मोनोक्रोम एलसीडी कंसोल फीचरिंग सिस्टम मिलता है, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गैर इंडिकेटर, क्लॉक DTE, साइड स्टैंड सेंसर, डिजिटल डिस्पले, Rides मोड्स और एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप साथ LED DRL. आज के हमारे इस लेख में जानिए बजाज पल्सर N250 के सारी विशेषताएं विस्तार में.

Bajaj Pulsar N250 इंजन और परफॉर्मेंस

आपको हम बता दें बजाज कंपनी द्वारा इस बाइक मे पावर के लिए 250 सीसी सिंगल सिलेंडर, 2 बल्ब, 4 स्ट्रोक, ऑयल कोल्ड F1 इंजन जोड़ा गया है, जो की काफी पावरफुल है. और इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह इंजन 8750 rpm पर 24.5 Ps की मैक्सिमम पावर और 21.5 NM टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Pulsar N250 अन्य फीचर्स

Bajaj Pulsar N250 यह पहले पल्सर बाइक है जिसमें आपको विभिन्न ABS मोड्स देखने को मिलते हैं. और इन मूड्स की मदद से आप बाइक को बेहतर तरीके से हैंडल कर सकते हैं इसमें फ्रंट में आपको USD फोकस देख ने को मिलता है. जबकि पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, इस बाइक में आपको ब्लूटूथ वाला डिजिटल कंट्रोल मिलता है, और साथ ही टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर भी दिया गया है, जिससे आप अपनी राइट ज्यादा सुविधाजनक बना सकते हैं. और इसके कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इस वेरिएंट में आपको ब्लूकरिन ब्लैक और लाल कलर देखने को मिलता है.

Pulsar N250 रेंज और टॉप स्पीड

बजाज कंपनी की यह पल्सर N250 मैं आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है जो इसे 40 Km/L की रेंज प्रदान कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इस N250 मैं 150 Km/h की अधिकतम रफ़्तार मिलती है. और आपको बता कि आप ऐसे खरीदना चाहते हैं, तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस और RTO रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता भी पड़ेगी.

बस इतनी है कीमत

इस बजाज पल्सर N250 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह बाइक आपको भारतीय मार्केट में 1,50,000 की शुरुआती कीमत में देखने को मिलती है. अगर आप भी एक अच्छी बाइक की तलाश में है तो आपको हम बता दें की 250 सेगमेंट में इस बाइक से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता और इसे खरीदने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट या पास ही बजाज शोरूम में जाकर भी खरीद सकते हैं.

आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा, इसी तरह की और जानकारी प्राप्त करने के लिए आज ही हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें.

Leave a Comment