BLDC Fan: इस BLDC फैन को लगवाने के बाद हर साल बचेंगे 10,000 रूपये.. Amazon पर मिल रहा है मात्र 2949 रूपये का, अभी देखें ऑफर…

BLDC Fan: गर्मियों का मौसम आ रहा है. ऐसे में लोग गर्मी से खुद को बचाने के लिए एसी , कूलर और पंखे का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसे में कई बार बिजली का बिल बढ़ जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. अगर आप भी गर्मी के मौसम में बढ़ते बिजली के बिल से परेशना हैं, तो अब आप अपने घर के छत के पंखे बदलकर बिजली का बिल काफी ज्यादा कम कर सकते हैं. दरअसल, बाजार में मिलने वाले BLDC फैन नॉर्मल सीलिंग फैन के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम बिजली खर्च करते हैं.अगर आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो BLDC फैन इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह फैन 26 से 30 वाट तक की बिजली खर्च करते हैं. वहीं, सीलिंग फैन आमतौर पर 50 वाट से 60 वाट तक बिजली की खपत करते हैं. इसके अलावा आप इनवर्टर पर भी इसका इस्तेमाल ज्यादा देर तक सकेंगे. अगर आप भी मन बना रहे हैं इस बीएलडीसी पंखे को खरीदने का आज के इस लेख में अंत तक बन रहें..

BLDC Fan
BLDC Fan

चलिए जानते हैं BLDC फैन के बारे में

BLDC एक खास तरह की मोटर का नाम होता है, जिन पंखो में यह मोटर लगी होती है उन्हें बीएलडीसी फैन कहते हैं. BLDC फैन में DC मोटर लगी होती है, जिसके Stator और Rotor के बीच में कोई ब्रश नहीं होता है. BLDC फैन एक नार्मल फैन की तुलना में आधी बिजली की खपत करते हैं और आपके बिजली के बिल को बहुत कम रखते हैं.

यह भी पढ़िए: एकदम से कम हुई Godrej 1.5 Ton Split AC की कीमत…भारी छूट के साथ जल्दी पाए नया AC सबसे कम कीमत में

BLDC Fan कीमत

बता दें कि सीलिंग फैन के मुकाबले BLDC फैन थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन वे आपकी अच्छी खासी बिजली की बचत करते हैं. ये फैन एक साल में इतनी बिजली की बचत कर देते हैं कि इससे आपके पंखे को खरीदने की कीमत की भी भरपाई हो जाती है. बात करें इसकी कीमत की तो यह बीएलडीसी पंखा आपको 2949 रूपये का अमेजॉन पर मिल रहा है.

हर महीने बचाएगी बिजली

अगर आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं, तो BLDC फैन इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फैन 26 से 30 वाट तक की बिजली खर्च करते हैं. वहीं, सीलिंग फैन आमतौर पर 50 वाट से 60 वाट तक बिजली की खपत करते हैं. इसके अलावा आप इनवर्टर पर भी इसका इस्तेमाल ज्यादा देर तक सकेंगे. बाजार में मिलने वाले BLDC फैन नॉर्मल सीलिंग फैन के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम बिजली खर्च करते हैं.

Leave a Comment