BMW M 1000 XR: भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई BMW M 1000 XR, मिल रही है 280KM/H की टॉप स्पीड, मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km/h की रफ्तार, देखें कीमत…

BMW M 1000 XR: BMW मोटर्स ने अपनी एक और बेहतरीन बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. बीएमडब्ल्यू ने अपनी M सीरीज की BMW M 1000 XR बाइक को लॉन्च किया है. इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो आपको बाइक का स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा, जिसमें स्प्लिट एलइडी हैडलाइट्स, विंडस्क्रीन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

आपको बता दूं यह बाइक 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है, इसमें 6.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है. अगर आप भी मन बना रहे हैं इस ब्रांडेड बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने का तो आज के इस लेख में आपको इससे संबंधित सारी जानकारी बताई जाएगी विस्तार से…

BMW M 1000 XR

BMW M 1000 XR फीचर्स

चलिए आप लोगों को बीएमडब्ल्यू की इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में बताते हैं, जैसा कि आप लोगों को बता दें यह बाइक भारतीय बाजार में हाल फिलहाल में लॉन्च हो चुकी है, जिसमें बताया गया है कि इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है.

ऐसे भी पढ़िए: कीमत में आया कटौती का सैलाब… बिना ऑफर ₹61,000 सस्ता मिल रहा 108 MP कैमरे वाला Samsung का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन; इसमें मिलेगी 12GB RAM

इसके अलावा बताया गया है कि यह स्पोर्ट्स बाइक मात्र 3.2 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और 7.4 सेकंड में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके साथ ही BMW M 1000 XR बाइक के वजन की बात करें तो यह 223Kg की बाइक है. साथ में इसमें 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाएगी.

BMW M 1000 XR टॉप स्पीड और इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है, आपको BMW की इस बाइक में 280kmph की टॉप स्पीड मिल रही है. इसके अलावा आपको इंजन के बारे में भी बता देते हैं, इसमें आपको गाड़ियों वाला 999 cc का दमदार इंजन मिल रहा है, जो बाइक को 280 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार को हासिल करने में सहायक है.

BMW M 1000 XR कीमत और लॉन्च डेट

चलिए आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते हैं, आपने BMW कंपनी का नाम तो सुना ही होगा, और इसकी बाइक्स और गाड़ियों की कीमत के बारे में भी पता ही होगा. तो आज हम आपको बीएमडब्ल्यू कंपनी की BMW M 1000 XR बाइक की कीमत के बारे में बताने वाले हैं जो अपनी अन्य बाइक और गाड़ियों की कीमत की तरह लाखों में जाने वाली है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 45 लख रूपये है, जो आम आदमी के बजट में नहीं आ सकती. आपको बता दूं तो यह बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है, तो अगर आप भी खरीदना चाहते हैं इस लाखों में आने वाली बाइक को तो अभी प्री बुकिंग कर सकते हैं.

Leave a Comment