Emotorad Cosmos: डिलीवरी एजेंट के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल, 90km की रेंज के साथ एडवांस फीचर, कीमत भी है बेहद कम..

Emotorad Cosmos: अगर आप भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट या किसी अन्य डिलीवरी कंपनी के लिए काम करते हैं तो आपको पेट्रोल के खर्चे से बहुत समस्या आती होगी. इसी का समाधान करते हुए Emotorad उन्हें अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल जो डिलीवरी करने के लिए एकदम परफेक्ट है भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए.

यह साइकिल सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चल जाती है और इसके अंदर हमें रिमूवेबल बैटरी मिलती है जिससे इसकी चार्जिंग की समस्या भी सुलझ जाती है. राइडर को कंफर्टेबल राइट देने के लिए इसमें हमें बहुत सारे मोड दिए जाते हैं और इसमें एडवांस फीचर भी मिलते हैं. तो चलिए जानते हैं इस साइकिल से जुड़ी सारी जानकारी..

Emotorad Cosmos

Emotorad Cosmos की मोटर और बैटरी:

कंपनी ने अपने साइकिल के अंदर रिमूवेबल बैटरी दी है. यह एक 48 volt बैटरी पैक है जो 250W की रेयर हब मोटर को पावर देती है. कंपनी की ऑफिशल साइट पर इस बैटरी की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि यह एक लिथियम आयन बैटरी है और यदि आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को पैडलिंग करते हैं तो यह बेहद सिंगल चार्ज में आसानी से 90 किलोमीटर तक चल जाती है.

यह भी पढ़िए: Hero AE 8: लो 200KM की रेंज के साथ लॉन्च हुआ Hero AE 8.. मिलेंगे दमदार फीचर्स और बेहतरीन लुक्स, आखरी मौका.. जल्दी करें…

इस साइकिल के अंदर हमें 250W की रेयर हब मोटर देखने को मिलती है जो इस साइकिल के पिछले टायर के साथ अटैच करी गई है. यह मोटर एक साइकिल को 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड प्रदान कर देता है जो शहरी इलाकों में एकदम परफेक्ट स्पीड है.

Emotorad Cosmos के एडवांस फीचर्स :

Emotorad Cosmos आपके रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसके अंदर बहुत सारी एडवांस फीचर्स प्रदान करें. इस साइकिल के साथ हमें एलसीडी डिस्पले देखने को मिलती है जो बैटरी स्टेटस, स्पीड, ट्रिप मीटर, वोल्टेज और पांच पैदल एसिस्ट मोड की जानकारी प्रदान करती है.

इस साइकिल में हमें ड्यूल LED हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं और इसकी बैक साइड में हमें एलइडी टीवी के साथ स्टॉप लैंप भी देखने को मिलता है. आपको इस साइकिल को चलाते वक्त वह भी समस्या ना आए इसलिए इसके साथ हमें व्हाइट cushy सीट देखने को मिलती है.

Emotorad Cosmos को खरीदने का खर्चा:

अगर आप अपनी मोटरसाइकिल के पेट्रोल के खर्चे से परेशान हो चुके हैं तो आपको यह इलेक्ट्रिक साइकिल बिना दो बार सोच खरीद लेनी चाहिए क्योंकि इसकी कीमत भी बेहद कम है. यदि आप इस साइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आपको बस ₹32,999 खर्च करने होंगे. इस प्राइस रेंज में इतनी शानदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक साइकिल मिलना बेहद मुश्किल है इसलिए कॉपर का फायदा उठाते हुए इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आज ही अपने घर ले आए.

Leave a Comment