Hero Atria LX: कीमत में आई ₹13,000 की गिरावट, बिना लाइसेंस के चला सकते हैं यह स्कूटर, 110 km की रेंज और जबरदस्त रफ्तार, देखिए फीचर्स..

Hero Atria LX: भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक व्हेकिलों की चल रही है इसे देखते हुए ही हीरो ने अपना नया स्कूटर Hero Atria LX लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की सबसे अहम बात यह है कि इसे चलाने के लिए ना तो लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी और ना ही इसका कोई रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. आपको बता दें यह स्कूटर लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चलता है.

Hero मोटोकॉर्प ने इस स्कूटर में 100 से 120 किलोमीटर की रेंज भी प्रदान की है. यह स्कूटर न केवल अपनी गति व रेंज के लिए जाना जाता है बल्कि इसमें एक से बढ़कर एक फ्यूचरिस्टिक फीचर्स भी दिए गए हैं यदि आप लोग सभी फीचर्स इसकी कीमत के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Hero Atria LX

रेंज और टॉप स्पीड

भारतीय बाजार में इस स्कूटर की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है, साथ में इसमें तगड़ी टॉप स्पीड भी दी गई है जो कि लगभग 25km/h से लेकर 30km/h की है. बात की जाए इसमें मिलने वाली दमदार रेंज की तो hero motocorp द्वारा बनाए गए इस स्कूटर में 100 से 120 km की लंबी रेंज दी गई है.

यह भी पढ़िएमचा दिया तहलका…. इसके सामने Tata और Hero फेल, मिलेगी 120KM की रेंज, ऊपर से ₹8000 का डिस्काउंट, देखिए डिस्काउंट और नई कीमत

फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बनाई गई यह स्कूटर न केवल अपनी रेंज व स्पीड के लिए जानी जाती है बल्कि यह एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर्स से शुमार है. इस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम ( CBS ) भी दिया गया है. साथ ही साथ है स्मार्ट फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो कि इस स्कूटर को गड्ढों में चलने में आसानी प्रदान करते हैं. Hero Atria LX मैं 12 इंच की alloy wheels दिए है जो कि ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं. आपको एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और daytime running lights भी देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जाएगी.

कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें हीरो के Atria LX की कीमत में भारी गिरावट आई है, पहले इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए थी, लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 17000 रूपये की गिरावट आ चुकी है, जिससे अब यह स्कूटर मात्र 63,640 रूपये की कीमत में मिल रहा है.

Leave a Comment