लालटेन लेकर ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलेगी Hero की ये शानदार HF Deluxe मॉडल…सॉलिड माइलेज के साथ कम कीमत

Hero HF Deluxe New Model 2024 : फिर एक बार हीरो की ओर से अपनी जबरदस्त बाइक HF Deluxe को अपडेटेड वर्जन के साथ भारतीय मार्केट में पेश कर दिया गया है जिसे सभी बाकी टू व्हीलर की खटिया खड़ी कर दी है । इसी के साथ इस गाड़ी में आपको नया इंजन मिलने वाला है और इस इंजन से आपके पूरे 70 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलेगा।

HF Deluxe
HF Deluxe

Hero HF Deluxe शानदार फीचर्स

इस गाड़ी में नया फ्यूल टैंक With नए ग्राफ के साथ नया स्टेटस फ्रेम देखने के लिए मिलेगा जिसके साथ इस गाड़ी में नया बॉडी वर्क का वाइजर और ग्रिल के साथ एग्जास्ट भी पूर्ण रूप से कल मिलने वाला है। इस गाड़ी के नए ग्राफिक ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं और इसे पांच नए कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है या अफॉर्डेबल बाइक आपको नए डिजिटल डिसप्ले टर्न बाय टर्न इंडिकेटर साइड स्टैंड अलर्ट टायर प्रेशर अलर्ट न्यू एलईडी हेडलाइट टेल लाइट एवं मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ देखने के लिए मिल जाती है।

Hero HF Deluxe का दमदार इंजन

जानते हैं Hero की इस गाड़ी में मिलने वाले इंजन की जानकारी कंपनी की ओर से इस गाड़ी में पहले फ्रेम वाइस इंजन दिया जाता था अब इसे अपडेट कर दिया गया है जबकि इस गाड़ी में अब 97.2 सीसी का पावरफुल इंजन ऑफर किया जाता है जिसमें एयर कूल्ड फॉर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर के साथ गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। यह 8000 आरपीएम पर 8.2 स की पावर और 9.6 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आता है और इस गाड़ी में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता है।

Hero HF Deluxe i3S तकनीक

जैसा कि आप सब जानते हैं आज की टू व्हीलर सेगमेंट में नई-नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है इसी बीच इस गाड़ी में कुछ नए स्विच बोर्ड को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से सिंगल क्लिक में यह गाड़ी के इंजन को बंद कर देती है और ऐसा फीचर से पहले आपको अपाचे की गाड़ियों में देखने के लिए मिलता था अब इसे Hero की गाड़ियों में भी लाना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़िए: Honda patents new varient 160cc, 60 Km/L ka माइलेज… कीमत पर बड़ी छुट! Aerrox 156cc अब खतरे में..

 Hero HF Deluxe की कीमत

जबरदस्त माइलेज पावरफुल इंजन और बेहतरीन सुविधा के साथ आने वाली Hero की यह गाड़ी आप सभी को मात्र ₹60000 की कम कीमत में खरीदने का अवसर मिल जाएगा जहां पर इस गाड़ी में सेल्फ स्टार्ट वाले वेरिएंट की कीमत 65000 से शुरू होती है वही नॉर्मल वेरिएंट की कीमत मात्र ₹60000 की है और जिसे आप ₹30000 डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं।

Leave a Comment