Honda CB 200X: 10000 रूपये की मिल रही है छूट, 184cc इंजन और 50kmpl का माइलेज, ले जाइए आखरी मौका है..

Honda CB 200X: होंडा मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Honda CB 200X को 2023 में लॉन्च किया था. यह एक एडवेंचर टूरिस्ट बाइक है जो कि पहाड़ी सफरों को भी आसानी से तय कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक पर 10 साल का स्पेशल वारंटी ऑफर भी दिया है. आपको इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी दी जाएगी. इसके अलावा आपको टूरिस्ट बाइक में एलइडी लाइटिंग सेटअप और एसिस्ट स्लिपर क्लच भी दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक को सिर्फ सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है. अगर आप भी मन बना रहे हैं इस बाइक को खरीदने का तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होने वाला है. आपको आज के इस लेख में इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी फीचर्स व कीमत के बारे में बताया जाएगा विस्तार से…

Honda CB200X

माइलेज और इंजन

आपको बता दिया जाए तो होंडा की इस बाइक में 184.40cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, PGM FI इंजन दिया है, जो कि 17bhp की मैक्स पावर और 15.9nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इस इंजन के साथ-साथ आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है. इसके साथ ही आपको एसिस्ट स्लिपर क्लच भी दिया जाता है जो कि गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है. बता दूं कि होंडा सीबी 200x में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है.

यह भी पढ़िएमचा दिया तहलका…. इसके सामने Tata और Hero फेल, मिलेगी 120KM की रेंज, ऊपर से ₹8000 का डिस्काउंट, देखिए डिस्काउंट और नई कीमत

फीचर्स

आपको Honda CB 200X में पांच लेवल एडजेस्टेबल ब्राइटनेस वाली फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल पैनल दी गई है जो स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गैस, गियर पोजीशन इंडिकेटर, और अन्य जानकारी शो करती है. इसके अलावा आपको इंस्ट्रूमेंट पैनल पर एक वार्निंग लाइट भी दी गई है जो कि बाइक में आई हुई किसी भी खराबी के लिए जल जाती है. साथ ही साथ बाइक में कई सेंसर और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स हैं, जो एमिशन कम करते हैं.

कीमत

कंपनी ने बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. Honda CB 200X की एक्स शोरूम कीमत भी लोगों के बजट को देखते हुए रखी गई है. आपको होंडा की स्पीक पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दी जाएगी. आपको यह भाई ₹10000 की छूट पर मिलने वाली है. आप Honda CB 200X को मात्र 1,46,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं. कस्टमर्स नई होंडा बाइक को ऑफिशल वेबसाइट या फिर अपने शहर की निजी शोरूम पर जाकर खरीद सकते हैं. होंडा की बाइक से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल पर संपर्क करें.

Leave a Comment