Honda CB35 RS: एंट्री मारते ही पछाड़ा, बुलेट को देगी कड़ी टक्कर, मिलेगा 50 KM/L का माइलेज और जबरदस्त लुक, देखिए क्या है कीमत ?

जैसा कि हम जानते हैं जापानी कंपनी होंडा दो पहिया व्हीकल निर्माता कंपनी है, जिसने भारत की दो पहिया व्हीकल इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ बना रखी है. एक बार फिर से Honda ने 350 cc सेगमेंट को टारगेट किया है. यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को टक्कर देने में पीछे नहीं हो सकती , Honda CB350 RS को कंपनी ने रेट्रो क्लासिक लुक और क्रूजर डिजाइन दिया है, जो देखने में बहुत शानदार और हुबा हूं बुलेट 350 जैसी ही है. यह Honda CB350 RS बाइक के 5 अलग अलग रंग और 2 वेरिएंट मैं लॉन्च हुई है, जो बुलेट से डबल माइलेज देती है. इस बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield बुलेट 350 से होगा.

Honda CB35 RS शानदार फीचर्स

जैसा कि हम ने अपको बताया की होंडा ने अपनी नई क्रूज़र बाइक जो सीधे 350 cc सेगमेंट मैं उतारा है. इसमें आपको तीन सिलेंडर का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और, 3,000 आरपीएम पर 29.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. और इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है जिसमें स्लीप एंड-एसिस्ट क्लच मिलता है.

CB350 सभी एलईडी लाइटिंग और एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है जिसमें होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) मिलता है. और इसमें आपको कोई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.

Honda CB35 RS
Honda CB35 RS

Honda CB350 इंजन और फ्यूल टैंक

Honda CB350 RS में पावर के लिए दमदार 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है. इस Honda CB350 RS के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Honda CB350 इंजन मल्टी प्लेट वेट क्लच के साथ पांच गियर बॉक्स से लैस है. और इसके फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इसमें होंडा कंपनी द्वारा 15 लीटर का टैंक जोड़ा गया है जो काफी है.

यह भी पढ़िएCrompton Air Cooler: इस चिलचिलाती गर्मी में मिलेगी 2 मिनट में जल्दी Cooling… जल्दी ऑर्डर कर लो, सीधे 50% का डिस्काउंट मिलेगा! नई कीमत एक साइकिल की कीमत से भी कम

इतना है माइलेज

Honda CB350 RS मैं आपको बुलेट से दोगुना ज्यादा का माइलेज देखने को मिलता है. होंडा कंपनी यह वादा है, कि यह CB350 बाइक आपको 50 Km/L का माइलेज देने में सक्षम है. यह माइलेज हमें 350 सीसी सेगमेंट की किसी कंपनी की बाइक में देखने को नहीं मिलता है. इस बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी प्रदान करने के लिए आप होंडा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस बाइक के बारे में जान सकते हैं.

इतनी होगी कीमत

हम आपको बता दें इस समय भारतीय बाजार में 350 सीसी के दो पहिया वाहन पर हर कंपनी की नजर है, हालांकि इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 का दबदबा है. और इस सेगमेंट में 80% भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का कब्जा है, अब होंडा कंपनी भी अपनी 350 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक Honda CB350 RS लॉन्च करने वाली है, जिसमें आपको बुलेट 350 से ज्यादा पावर और दमदार माइलेज देखने को मिलेगा, आपको बता दे इसकी कीमत अभी ₹200000 बताई जा रही है.

Leave a Comment