Mahindra XUV 3XO ने लॉन्च होते ही ढा दिया मारके में कहर, खरीदने के लिए लग रही है लोगों की लंबी लाइन, कम कीमत में मिल रहे हैं टॉप क्लास फीचर्स, जानिए फीचर्स और कीमत ..

Mahindra XUV 3XO: हमारे देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी एक और शानदार Suv भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने कार इसका नाम Mahindra XUV 3XO रखा है जो दिखने में काफी स्टाइलिश है और परफॉर्मेंस के मामले में किसी अन्य SUV को बेहद आसानी से पीछे छोड़ सकती है.

इस कार में हमें दमदार इंजन के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है. तो आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपकी बहुत काम में आएगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है Mahindra XUV 3XO से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में जैसे इसकी कीमत और इसमें मिल रहे फीचर्स. तो हमारे साथ अंत तक बन रहे.

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO में मिलते हैं टॉप क्लास फीचर्स:

महिंद्रा हमेशा ही अपने गाड़ियों में टॉप क्लास फीचर्स देने के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर रही है. चाहे महिंद्रा एक प्रीमियम कार निकले या बजट कार, यह बात तो निश्चित है कि महिंद्रा की गाड़ियों में फीचर्स में कोई भी कमी नहीं मिलेगी और अपनी ऐसी बात को कायम रखते हुए कंपनी ने इस कार के अंदर भी शानदार फीचर्स लगाए हैं. Mahindra XUV 3XO में हमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग देखने को मिलते हैं. यह कार हिल हॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है जो इस गाड़ी को पहाड़ी इलाके में चलने में मदद करती है.

इसे भी पढ़िए: Vivo V30e: 2 मई को होने वाला है लॉन्च, लॉन्च से पहले डिटेल्स में लीक, 5500mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा, कीमत होगी नामात्र

इस कार को मॉडर्न लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें चार डिस्क ब्रेक लगाई है जो R17 एलॉय व्हील्स के साथ देखने में बेहद ही शानदार लगते हैं. महिंद्रा ने इस कार को इस प्रकार डिजाइन किया है कि यह कार B-NCAP safety rating को मीत करती है. सेफ्टी के मामले में महिंद्रा ने इस कर में कोई भी कमी नहीं की है.

मिलता है दमदार इंजन और माइलेज:

Mahindra XUV 3XO दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसके पहले वेरिएंट के अंदर कंपनी ने 1.2 L TDGi का इंजन लगाया है जो 230 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. Mahindra XUV 3XO का दूसरा वेरिएंट एक डीजल इंजन वेरिएंट है जिसमें कंपनी ने 1.5 L Diesel इंजन लगाया है और यह इंजन 300NM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कार में हमें 6 गियर 3rd Gen Automatic ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा.

इस कार का इंजन इतने दमदार है कि  0 to 60 km/h की स्पीड मात्र 4.6 सेकंड में छू लेती है. माइलेज के मामले में भी यह कर किसी आम कार से आगे है और यह कर हमें 20.1 km/l माइलेज देती है.

Mahindra XUV 3XO की बस इतनी होगी कीमत:

अगर इस कार के फीचर्स और लुक्स देखने के बाद आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत ₹ 7.49 Lakh रुपए है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको महिंद्रा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस कार को Pre बुक करना होगा. अगर फिर भी यह कार आपकी बजट में नहीं आ पा रही है तो आप इस कार को EMI पर खरीद सकते हैं.

Leave a Comment