Mahindra XUV 700 Electric: भारत की पहली 3 स्क्रीन डैशबोर्ड वाली कार, 500Km रेंज के साथ, अल्टीमेट फीचर्स, बहुत जल्द होगी लॉन्च..

Mahindra XUV 700 Electric: भारत की इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्केट में घुसने के लिए महिंद्रा ने अपनी Mahindra XUV 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए रेडी कर लिया है. इस गाड़ी में हमें 500 किलोमीटर की रेंज के साथ बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Mahindra XUV 700 electric एक मिड सेगमेंट SUV गाड़ी होने वाली है जिसमें हमें दमदार मोटर और बहुत ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी देखने को मिलेगी. इस गाड़ी को एडवांस लुक देने के लिए कंपनी ने इसके अंदर टॉप क्लास फीचर्स डाले हैं. तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी.

Mahindra XUV 700 electric
Mahindra XUV 700 electric

Mahindra XUV 700 Electric की दमदार मोटर और बैटरी:

Mahindra XUV 700 Electric के अंदर महिंद्रा 80kWh कैपेसिटी वाली बैटरी दे रही है जो इस गाड़ी को शानदार रेंज प्रदान करेगी. इस गाड़ी में मिलने वाली मोटर की बात करें तो महिंद्रा जिसके अंदर ड्यूल मोटर सेटअप प्रदान करेगी जो इस गाड़ी के सभी व्हील्स को पावर देगी जिससे यह गाड़ी 4 व्हील ड्राइव गाड़ी बन जाएगी.

यह भी पढ़िए: एकदम से कम हुई Godrej 1.5 Ton Split AC की कीमत…भारी छूट के साथ जल्दी पाए नया AC सबसे कम कीमत में

इस गाड़ी की रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 400 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर तक चल जाती है. इसकी टॉप स्पीड के बारे में कंपनी ने जानकारी साझा किया है कि इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक चली जाती है. इसमें लगी मोटर का पावर आउटपुट 230 HP-350 HP होने वाला है.

Mahindra XUV 700 Electric के फीचर्स:

Mahindra XUV 700 Electric में हमें एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे. महिंद्रा अपनी इस गाड़ी के अंदर तीन स्क्रीन वाला डैशबोर्ड प्रदान कर रही है जो आज तक भारत के किसी गाड़ी में नहीं आया. इसके लुक्स को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें नया हेडलैंप डिजाइन इस्तेमाल करेंगे जो ICE मॉडल डिजाइन है.

गाड़ी के अंदर हमें पावर स्टीयरिंग व्हील मिलेगा जो तू उसको स्टीयरिंग व्हील होने वाला है और महिंद्रा ने इस स्टीयरिंग व्हील डिजाइन को पेटेंट भी कर रखा है यानी कंपनी की इजाजत के बिना कोई और कंपनी किस डिजाइन को कॉपी नहीं कर सकती.

Mahindra XUV 700 Electric:

हम आपको बता चुके हैं कि इस गाड़ी की मोटर इस गाड़ी के चारों परियों को पावर देता है जिस कारण यह गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव गाड़ी बन जाती है. महिंद्रा की यह गाड़ी INGLO प्लेटफार्म के ऊपर निश्चित है और महिंद्रा की आने वाली साड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऐसी प्लेटफार्म के ऊपर काम करेंगे.

Mahindra XUV 700 electric कीमत और लॉन्च:

वैसे कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के लॉन्च डेट के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस गाड़ी को 2025 के शुरुआती महीना में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. कीमत का अनुमान लगाया जाए तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15 लाख से 20 लख रुपए हो सकती है.

Leave a Comment