Maruti Suzuki Fronx: धूम मचाने आ गया नया वेरिएंट… मिलेगा 45KM/L का माइलेज, 4.6 स्टार रेटिंग के साथ…

Maruti Suzuki Fronx: भारतीय बाजार में हर साल कई कारें लॉन्च होती हैं, लेकिन उनमें बहुत कम ऐसी कारें होती हैं जो आते की मार्केट में छा जाती हैं. पिछले साल एक ऐसी कार लॉन्च हुई जिसने बहुत कम समय में मार्केट में अपना कब्जा जमा लिया है. एक बार फिर से Maruti Suzuki Fronx 14 मई को अपने नए वेरिएंट में लॉन्च हो चुकी है. यह कार महज कुछ महीनों में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने पिछले साल अप्रैल में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च किया था और इस साल यह गाड़ी अपने नए वेरिएंट में लॉन्च हो चुकी है. आप भी मन बना रहे हैं मारुति कंपनी की इस बेहतरीन गाड़ी को खरीदने का, तो आज के इस लेख में Maruti Suzuki Fronx से जुड़ी सभी जानकारी जैसे फीचर्स कीमत के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.

Maruti Suzuki Fronx

इंजन और विशेषताएं

Maruti Suzuki Fronx में दो इंजन ऑप्शंस मिलते हैं, जिसमें 100 bhp की पॉवर और 148 Nm का टॉर्क देने वाला 1 Ltr Turbo Petrol माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 90 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क देने वाला 1.2 Ltr Dual jet Petrol इंजन शामिल है.

यह भी पढ़िए– 10 साल बाद लौट रही नयी Mitsubishi Pajero… राजनेताओं की पहली पसंद, नए अवतार में अपडेट इंजन के साथ, जाने डिटेल्स

पहले इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि दूसरे इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबाॅक्स का ऑप्शन दिया गया है.

माइलेज

Maruti कंपनी की Maruti Suzuki Fronx पेट्रोल में लगभग 23 KMPL और CNG में 28.51 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देने में सक्षम है. यह गाड़ी अपने जैसी दिखने वाली मारुति Baleno को माइलेज के मामले में भी टक्कर दे रही है.

डिजाइन

Maruti कंपनी की नई Maruti Suzuki Fronx नए डिजाइन के साथ 14 मई 2024 को एक बार फिरसे भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है. इस कार में सामने बड़ा बंपर और फ्रंट ग्रिल मिलता है, कार में LED हेडलाइट भी मिलते हैं, जो बंपर पर ही लगाए गए हैं. दोनों हेडलाइट यूनिट के ऊपर स्लिम LED DRL में लगाए गए हैं. मारुति Fronx साइड से ब्लैक व्हील आर्च की वजह से बहुत ज्यादा दमदार लगती है. इसके रियर में मिलने वाली LED की बात करें तो पीछे एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट मिलते हैं. इसके अलावा रियर बंपर पर भी फॉक्स स्किड प्लेट मिलता है. साथ में कार के टॉप वैरिएंट्स में 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं.

कीमत

Maruti Suzuki Fronx को भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, बात करें मारुति कंपनी की इस गाड़ी की कीमत की, तो इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख रूपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 13.04 लाख रूपये है.

Leave a Comment