Moseta Solar AC: जलती गर्मी में AC तो खरीदना चाहते हो… लेकिन बिल की है टेंशन, अब टेंशन छोड़ो और ले जाओ मात्र 5,000 रूपये में Moseta Solar AC, खर्चा होगा इतना…

Moseta Solar AC: आजकल गर्मियों को बढ़ता देख, हर व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान हो चुका है. वह पंखे व कूलर के होते हुए भी पसीने से लत पत रहता है, क्योंकि पूरे देश में बहुत ज्यादा प्रकोप वाली गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बिना एसी के रहना नामुमकिन सही है, और आज के इस लेख में हम गरीबों की बजट को देखते हुए लगभग 10 साल तक चलने वाली एक सोलर AC लेकर आए हैं. आपको बता दें यह ऐसी बिना बिजली के ही चलती है तो आपको बिजली के बिल की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी.

बता दूं कि यह Solar AC सूर्य की ऊर्जा से चलता है, इसके साथ एक इनवर्टर और बैटरी भी आते हैं जो कि रात में इस सोलर AC को चलाने का काम करते हैं, क्योंकि सोलर AC सूर्य की ऊर्जा से सिर्फ दिन में ही चल सकती है, रात में चलाने के लिए आपको इसमें इनवर्टर और बैटरी की सुविधा दी गई है. चलिए जानते हैं यह सोलर AC कैसे काम करता है..

Moseta Solar AC

Solar AC कैसे करता है काम

अगर आप लोग अपने घरों में साधारण एक लगते हैं तो वह पूरे दिन में लगभग 10 यूनिट बिल खींच लेती है जिससे कि दिन के ₹100 हो जाते हैं और महीने के ₹3000 जाएंगे. लेकिन आपके महीने के ₹3000 बचाने के लिए हम आपके लिए सूर्य की ऊर्जा से चलने वाला सोलर AC लाए हैं, इसकी कीमत साधारण AC से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन सोलर AC को एक बार लगवाने के बाद आप 10 से 15 साल के लिए फ्री हो जाते हैं.

इसको भी पढ़िए: लोगों ने उठाया जमकर फायदा…Loom Solar का 2kW सोलर सिस्टम लगवाने पर मिल रहा है 60% तक की सब्सिडी, EMI पर भी लगवा सकते हैं, देखिए कीमत और EMI

Solar AC आपके दिन के 10 यूनिट बिजली के बिल को बचाता है, यह सूर्य की ऊर्जा का इस्तेमाल करके AC को पूरे दिन चला सकता है, और रात में चलाने के लिए आपको इसमें इनवर्टर और बैटरी की सुविधा भी मिलेगी जिससे बैटरी दिन में सूर्य की ऊर्जा से चार्ज हो जाती है और रात में इसे चला सकती है.

कितनी होगी कीमत

चलिए आप लोगों को इस सोलर AC की कीमत के बारे में भी बता देते हैं, वैसे तो Solar AC साधारण AC के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है, लेकिन एक बार सोलर AC खरीद लो तो वह पूरे 10 से 15 साल काट सकता है. आपको Moseta Solar AC लगभग ₹46000 की कीमत में मिल जाएगा. इस सोलर एसी को लगवाने के लिए आपको लगभग 4 से 6 सोलर पैनलों की जरूरत पड़ेगी. आप इस सोलर एसी को मात्र ₹5000 का डाउन पेमेंट जमा करके भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ फाइनेंस कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

Leave a Comment