भारतीय बाज़ार में पहली CNG बाइक के साथ आ रहीं लोकप्रिय ऑटो कंपनी Bajaj, इस दिन से करने जा रहीं शुरुवात

इन दिनों भारतीय बाज़ार में बढ़ते पेट्रोल की क़ीमत को नज़रअंदाज़ करते हुए सभी हैरान हो चुके हैं और एक अच्छी किफ़ायती बाइक की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए ये लेख फ़ायदेमंद साबित होने जा रहा है क्योंकि इस लेख में हम उनको Bajaj की पहली CNG बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉंच होगी जो CNG गैस द्वारा चलायी जायेगी।

कंपनी की तरफ़ से यह बात सामने आ रहीं है कि इस नयी CNG बाइक की बिक्री इसी साल जून महीने में शुरू कर दी जायेगी। Bajaj कंपनी के MD राजीव बजाज ने बताया कि यह Bajaj की पहली CNG बाइक होगी जो जून महीने में लॉंच की जायेगी जिसकी क़ीमत आकर्षक तौर पे रखी जा सकती है इन सभी बातों के अलावा इस नयी CNG बाइक का माईलेज पेट्रोल के मुक़ाबले कई गुना अधिक और किफ़ायती होगा।

Bajaj कंपनी के MD राजीव बजाज की CNG Bike पर इंटरव्यू

बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज ने हाल ही एक एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी इस नयी बात को सामने रखा जिसको सुन अनेकों ऑटोमोबाइल कंपनियों की होश उड़ गईं, उन्होंने बोला की इस नयी CNG बाइक के बाद 2025 के शुरुवाती दौर में Bajaj Pulsar की दमदार एडिशन को लॉंच किया जायेगा क्योंकि कंपनी का सोच Bajaj Pulsar को बड़े पैमाने में ले जाना है।

नयी Bajaj CNG बाइक का माईलेज

Bajaj कंपनी अपनी इस नयी CNG बाइक में पेट्रोल के मुक़ाबले कई गुना अधिक रेंज प्रदान करेगी जो माईलेज किंग कहे जाने वाली बजाज की प्लटिना से भी कई अधिक होगी, साथ ही साथ यह कम बजट में आपको मनचाहा रेंज प्रदान करेगी।

क्या होगा Bajaj के ग्राहकों के लिए CNG पर नया बदलावों

Bajaj की इस अपकमिंग CNG बाइक बायो-फ्यूल सेटअप के साथ उतारी जायेगी जिसकी सहायता से आप अपनी पूरी बजाज की बाइक को पेट्रोल से CNG में कन्वर्ट करा सकेंगे यह CNG से पेट्रोल में यह एक नयी आधुनिक तकनीक से लैस होगी जो इस जमाने में सभी ग्राहकों को पसंद आयेगी।

Leave a Comment