Realme GT 6T: Realme के 5G स्मार्टफोन में मिल रही 12GB रैम और 512GB स्टोरेज! 120W के फास्ट चार्जर के साथ आएगी 5,500mAh की बैटरी, कीमत आपके बजट में…

Realme GT 6T: रियलमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 6T लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके साथ भारतीय बाजार में एक बार फिर जीटी सीरीज की शुरुआत की है. आपको डिवाइस में बढ़िया डिजाइन और कम कीमत में तगड़े स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं. बता दें कि इस नए मोबाइल कि सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर शुरू हो गई है. सभी मॉडल पर कंपनी ऑफर के तहत 4,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.

नए मोबाइल Realme GT 6T को चार स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है. आपको यह Realme GT 6T फ्लूइड स्लिवर और रेजर ग्रीन जैसे दो रंगो में मिल जाएगा. चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…

Realme GT 6T
Realme GT 6T

Realme GT 6T कीमत

आपको बता दें स्मार्टफोन के 8GB रैम और128 जीबी वेरिएंट को बैंक ऑफर के साथ केवल 26,999 रूपये में खरीदा जा सकता है. मोबाइल के 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है. फोन का तीसरा वेरिएंट 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज 31,999 रुपये का मिल जाएगा. वहीं, टॉप मॉडल 12जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज 35,999 रुपये का पड़ेगा.

यह भी पढ़िए: Motorola 5g स्मार्टफोन पर मिल रहा 51% का डिस्काउंट.. मिलेगा 50MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी, अभी ऑर्डर करने पर मिलेगा डिस्काउंट…

Realme GT 6T डिस्प्ले

Realme GT 6T स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसके अलावा 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट भी मिल जाता है. इसके साथ सुरक्षा के लिए 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन लगा है.

Realme GT 6T प्रोसेसर

रियलमी GT 6T 5G स्मार्टफोन 4 नैनोमीटर पर बने क्वॉलकॉम Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश हुआ है. जिसमें 2.8Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिलती है. यह प्रोसेसर इतना दमदार है कि आपके स्मार्टफोन को स्मूथली रन कर सकता है.

Leave a Comment