Royal Enfield HIM-E: युवाओं की पहली पसंद बनने जा रही है रॉयल एनफील्ड की यह इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ती है 480km, जानिए कितनी होने वाली है कीमत..

Royal Enfield HIM-E: अपने रॉयल एनफील्ड की नॉर्मल बाइक तो अच्छी ही होगी जो रोड पर चलते वक्त सब जनता का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है क्योंकि यह बाइक दिखने में और आवाज में बेहद ही शानदार होती है. मगर अब रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रहा है जो लांच होने के साथ ही युवाओं की पहली पसंद बन जाएगी.

अगर आप भी बेकिंग के शौकीन है तो आपको यह बाइक बहुत पसंद आएगी क्योंकि यह सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड भी काफी शानदार है. इस बाइक को बाइकिंग के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए हमें इस बाइक में एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी.

Royal Enfield HIM-E
Royal Enfield HIM-E

Royal Enfield HIM-E की शानदार रेंज और टॉप स्पीड:

जब भी हम बाइकिंग करने के लिए निकलते हैं तो इस बात की चिंता सताती रहती है कि हमारी बाइक रास्ते में डिस्चार्ज ना हो जाए और इसी बात का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड ने Royal Enfield HIM-E की रेंज पर काफी अच्छा काम किया है और यह बाइक सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक चल जाती है. इस बाइक की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 134 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी टच कर सकती है.

इसे भी पढ़िए: Tata Electric Scooter: टाटा देखने जा रहा है सबको बड़ा तोहफा, लॉन्च करने वाला है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 घंटे में फुल चार्ज चलेगा 250KM, देखिए लॉन्च डेट

Royal Enfield HIM-E के शानदार फीचर्स:

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि Royal Enfield HIM-E माउंटेन बाइकिंग के लिए डिजाइन करी गई है इसलिए इसके अंदर हमें बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं. कंपनी ने इस बाइक की लोक को रक्त और रेट्रो रखा है जो इलेक्ट्रिक ट्वीट के साथ काफी बढ़िया लगता है. इस बाइक में हमें सर्कुलर एलईडी हेडलैंप्स के साथ एक बड़ी विंडस्क्रीन और यूनिक टैंक मिलेगा.

इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी नेट के अंदर गोल्डन USD 4 सस्पेंशन दिया है जो Ohlins gas charged मनो शॉप सस्पेंशन के साथ आता है. इस बाइक के फ्रंट और रियर में हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे और इसकी व्हील की लेंथ 21-/17 इंच होने वाली है.

लॉन्च डेट और कीमत:

रॉयल एनफील्ड अपनी एक बाइक को 2024 में लॉन्च करने की सोच रहा है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत आपको 7 लाख से लेकर ₹800000 तक पड़ेगी. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इसका भी ऑप्शन कंपनी अपनी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकती है.

Leave a Comment