Tata 2kw Solar Panel System लगवाने पर मिलेगी ₹60000 तक की सब्सिडी, बिजली का बिल हो जाएगा जीरो, लगवाने की कीमत देखिए….

Tata 2kw Solar Panel System: आप भी अपने घर के बिजली के बल से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए बिल्कुल सही मौका है अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने का क्योंकि Pm सूर्याधर- मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर 60000 तो रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है.

अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाने का मन बना रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपकी बहुत काम में आएगा क्योंकि आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया है Tata 2kw Solar Panel System और Pm सूर्याधर- मुफ्त बिजली योजना से जुड़ी सारी जानकारी के बारे में. तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Tata 2kw Solar Panel System
Tata 2kw Solar Panel System

Tata 2kw Solar Panel System के स्पेसिफिकेशंस:

Tata 2kw Solar Panel System की साथ मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एक 2kw सोलर पैनल सिस्टम है जो साल में आपको 2800 units एक बिजली जनरेट करके देगा. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस सोलर पैनल सिस्टम की बिजली उत्पन्न करने की क्षमता आप किस एरिया में रहते हैं उसे पर भी निर्भर करती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सोलर पैनल सिस्टम इतनी बिजली जनरेट कर देगा कि आपके घर में एक ऐसी, फ्रीज, टीवी, पंख फैंस और लाइट को आसानी से चला सकेंगे.

इसको भी पढ़िए: Ola,TVS की हो गई बत्ती गुल… Vespa जल्द ही ला रहा भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने क्या होगा इसमें खास

Tata 2kw Solar Panel System के साथ आने वाले कॉम्पोनेंट्स:

यदि आप ही सोलर पैनल सिस्टम को अपने घर पर लगवाने का मन बना चुके हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस सोलर पैनल सिस्टम के साथ आपको निम्नलिखित कॉम्पोनेंट्स मिलेंगे:

  • सोलर पैनल: 8 सोलर पैनल 320W की .
  • सोलर इन्वर्टर: 2kVA का सोलर इन्वर्टर
  • सोलर बैटरी: लगेगी 150 AH सोलर बैटरी.
  • Other एसेसरीज: इन सब के अलावा आपको माउंटिंग स्ट्रक्चर, अर्थिंग किट, सेफ्टी डिवाइस DCDB बॉक्स, ACDB बॉक्स आदि जय चीजों पर भी खर्च करना पड़ेगा.

कितना आएगा खर्चा:

यदि अपने मन बना लिया है कि Tata 2kw Solar Panel System सिस्टम अपने घर पर लगवाने वाले हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस सोलर पैनल सिस्टम को आपके घर पर लगवाने का कुल खर्च ₹1,40,000 रुपए तक का आ सकता है. मगर Pm सूर्याधर- मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आपको 40% की सब्सिडी मिल सकती है जो आपका टोटल इंस्टॉलेशन खर्च का ₹30,000 से लेकर ₹60,000 तक कवर देगा.

Leave a Comment