Tata Tiago.EV को ₹15000 में ले जाओ घर, मिलेगी 400 किलोमीटर की रेंज, देखिए कीमत और किस्त

Tata Tiago.EV: देश की सबसे बड़ी और जानी-मानी कार निर्माता कंपनी टाटा अपनी टियागो इलेक्ट्रिक कर पर ऑफर के साथ बढ़िया लोन भी प्रदान कर रही है. कई रिपोर्ट की मुताबिक टाटा अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक कर को कई EMI ऑप्शन में उपलब्ध करा रही है ताकि सभी इनकम कैटेगरी के लोग इस गाड़ी को खरीद पाए.

Tata Tiago.EV एक बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक कर है जो चार वेरिएंट में मार्केट में अवेलेबल है. यह इलेक्ट्रिक कार शानदार लुक्स के साथ-साथ पावरफुल इंजन और परफॉर्मिंग भी प्रदान करती है. आप भी अपने सपनों की कार समझ सकते हैं Tata Tiago.EV को. अगर आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बन रहे क्योंकि आज हम जानने वाले हैं इस कर की कीमत और इस पर चल रहे पूरे ऑफर के बारे में.

Tata Tiago.EV
Tata Tiago.EV

Tata Tiago.EV आती है एक पावरफुल इंजन के साथ:

लोग टाटा पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं क्योंकि इनकी गाड़ियां बिना किसी शिकायत के सालों साल चलती है. यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी ऑप्शन में अवेलेबल है. Tata Tiago.EV के पहले वेरिएंट के अंदर कंपनी ने 19.2kWh की मोटर लगाई है जो 61PS की मैक्सिमम पावर और 110Nm की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार की दूसरी वेरिएंट के अंदर 24kWh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 75PS की मैक्सिमम पावर और 114Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में कायम है.

टाटा यह दावा करता है कि उनकी यह कर सिंगल चार्ज में 250 से 315 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कर की रेंज आप इस कार्य का कौन सा बैट्री पैक वेरिएंट खरीदने हैं उसे पर निर्भर करती है.

फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा Tata Tiago.EV:

आजकल की दौड़ भाग भरी जिंदगी में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट वाली इलेक्ट्रिक कार मिल जाए तो क्या ही कहानी. हम आपको बता देना चाहते हैं कि Tata tiago.ev का 19.2Kwh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 6.9 घंटे में 90% चार्ज हो जाता है और दूसरी ओर इसका 24Kwh वाला वेरिएंट 8.7 घंटे के अंदर 90% तक चार्ज हो जाता है. इस कर के दो चार्ज ऑप्शन अवेलेबल होंगे.

इसे भी पढ़िए: लोगों ने उठाया जमकर फायदा…Loom Solar का 2kW सोलर सिस्टम लगवाने पर मिल रहा है 60% तक की सब्सिडी, EMI पर भी लगवा सकते हैं, देखिए कीमत और EMI

Tata tiago.ev के Key फीचर्स:

टाटा ने अपनी इस कर के अंदर 7 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम दिया है एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले के सपोर्ट के साथ आता है. इस शानदार गाड़ी के अंदर हमें हरमन साउंड के कर स्पीकर्स मिलेंगे जिनके साथ tweeters भी आते हैं. आपको बता दें कि यह कर एडवांस फीचर से लैस है जैसे ऑटो एक, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्रूस कंट्रोल.

इस कार को से बनाने के लिए टाटा ने इसके अंदर ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए हैं जो ड्राइवर और को पैसेंजर की सुरक्षा करते हैं. इस कार के अंदर हमें रेन सेंसिंग वाइपर,TPMS और रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है.

कितना खर्चा होगा Tata Tiago.EV को घर लाने में:

यह एक फैमिली बजट कार है जिस कारण इसकी कीमत भी इतनी ज्यादा नहीं है. अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से ₹7,99,000 रुपए से लेकर 11 लाख 89 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. यह इस कर की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत है. वैसे हम आपको बता देना चाहते हैं कि यदि आप इस कर को EMI खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी सुविधा भी आपके लिए उपलब्ध कराई है पर इसकी प्रति महीना किस्त ₹15,861 रुपए से शुरू हो रही है. आपको इस कर को खरीदने के बाद मात्र9.8 का इंटरेस्ट चुकाना होगा.

Leave a Comment