Tata Voltic 1.2: इलेक्ट्रिक साइकिलों की दुनिया में नया बादशाह, सिंगल चार्ज में दौड़ती है 50km और देती है 25km/h की शानदार टॉप स्पीड, जानिए कीमत और फीचर्स..

Tata Voltic 1.2: इलेक्ट्रिक साइकिल की दुनिया का नया बादशाह टाटा ने लांच कर दिया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. अगर आप भी अपनी फिटनेस जर्नी स्टार्ट करना चाहते हैं और अपने लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक साइकिल ढूंढ रहे थे तो टाटा की इलेक्ट्रिक साइकिल से बेहतर ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा.

Tata Voltic 1.2 कोई स्पेशली फिटनेस पर ध्यान देने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि आप हर रोज सुबह उठकर इस साइकिल को चलाएं और अपनी फिटनेस के ऊपर धीरे-धीरे कम करें. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें 50 किलोमीटर की रेंज के साथ 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड में मिलती है. आपकी फिटनेस जर्नी को ट्रैक करने के लिए कंपनी ने इसमें फिटनेस ट्रैकर भी लगाए हैं. तो चलिए जानते हैं शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में सारी जानकारी.

Tata Voltic 1.2
Tata Voltic 1.2

Tata Voltic 1.2 के लुक्स और बेल्ट:

अगर कोई भी इलेक्ट्रिक साइकिल या इलेक्ट्रिक बाइक देखने में सुंदर ना हो तो उसे लोग खरीदना पसंद नहीं करते और इसी बात को ध्यान में रखते हुए टाटा ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को मॉडल लुक देने के लिए इसमें 27.5×17 TIG वर्ल्ड स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया है जो इसको एकदम क्लीन और शानदार लुक देती है. स्टील फ्रेम होने के कारण इस इलेक्ट्रिक साइकिल का वजन भी बहुत कम है जिससे यह सिंगल चार्ज में ज्यादा चल सकती है और बढ़िया टॉप स्पीड भी पड़ सकती है.

Tata Voltic 1.2 में मिलेगी दमदार मोटर और बैटरी:

अगर आप सोच रहे हैं कि यह एक बजट इलेक्ट्रिक साइकिल है इसलिए इसमें हमें अच्छी मोटर बैटरी नहीं देखने को मिलती तो आप बिल्कुल गलत है. टाटा अपनी कोई भी प्रोडक्ट के कॉम्पोनेंट्स के साथ कंप्रोमाइज नहीं करता. टाटा ने इसके अंदर 48V की लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है जो इस साइकिल के फ्रेम के अंदर फिटकरी जाती है. यह बैटरी फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगाती है.

इस साइकिल में मिलने वाली मोटर की बात करें तो इसमें हमें 48V 250W की BLDC हब मोटर मिलती है उसे इलेक्ट्रिक साइकिल को स्मूथ और एफिशिएंट राइट प्रदान करती है. इतनी बढ़िया मोटर होने के कारण ही इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा को चुप आती है.

यह भी पढ़िए– Bajaj Chetak Premium 2024 पर मिल रहा ₹28000 का डिस्काउंट, देखी इसकी महीने की किस्त… 200KM की रेंज और ढाई घंटे में होगा फुल चार्ज, चार्जिंग का झंझट खत्म…

मिलते हैं एडवांस फीचर्स:

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कंपनी ने इसके अंदर फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस लगाए हैं जो आपकी फिटनेस जर्नी को ट्रैक करने में मदद करेंगे. Tata Voltic 1.2 साइकिल के अंदर हमें तीन रीडिंग मोड्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें ऑटो पावर कट, की अनेबल्ड ऑन ऑफ और एक एलइडी डिस्पले मिलती है जो बैटरी लेवल और राइट मोड को दिखाती है.

Tata Voltic 1.2 की प्राइस:

अगर आप भी अपनी पैटर्न जर्नी शुरू करना चाहते हैं तो आपके बिना ज्यादा सूची Tata Voltic 1.2 को खरीद लेना चाहिए क्योंकि इसकी कीमत भी बहुत कम है. वैसे तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत ₹33495 रुपए है मगर अभी यह साइकिल पर 11% का डिस्काउंट मिल रहा है जिस कारण इसकी कीमत मात्र ₹29599 है रह गई है. तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आपको इस ऑफर का लाभ उठाना चाहिए और इस इलेक्ट्रिक साइकिल को भी खरीद लेना चाहिए. इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने के लिए आप टाटा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते हैं.

Leave a Comment