Bajaj Chetak: मात्र ₹12,033 देकर ले आओ बजाज चेतक का यह वेरिएंट अपने घर, मिलेंगे तगड़े फीचर्स और स्पीड, देखिए पूरा फाइनेंशियल प्लान..

Bajaj Chetak: बजाज चेतक जो कई सालों से भारत की जनता का फेवरेट स्कूटर रहा है उसका लेटेस्ट वेरिएंट अब मात्र ₹12,033 रुपए देकर अपने घर लेकर आ सकते हैं. इस वेरिएंट का नाम Bajaj chetak Urbane Standard होने वाला है और यह अपने प्रीमियम वर्जन का डाउनग्रेड वजन है.

यदि आप सोच रहे हैं कि यह स्कूटर सस्ता है इसलिए आपको अच्छी रेंज नहीं देगा तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 113 किलोमीटर की रेंज के साथ बढ़िया टॉप स्पीड देखने को मिलती है. तो चलिए जानते हैं Bajaj chetak Urbane Standard का पूरा फाइनेंशियल प्लान.

Bajaj chetak Urbane Standard
Bajaj chetak Urbane Standard

Bajaj chetak Urbane Standard की रेंज और टॉप स्पीड:

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ट में 103 किलोमीटर तक चल जाता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आप अपनी रोजमर्रा के कार्य बिना चार्जिंग की चिंता के कर सके. इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग टाइम भी काफी कम है और यह मात्र चार घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाता है.

इसे भी पढ़िए: Honda patents new varient 160cc, 60 Km/L ka माइलेज… कीमत पर बड़ी छुट! Aerrox 156cc अब खतरे में..

Bajaj chetak Urbane Standard की टॉप स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 63 किलोमीटर प्रति घंटा की शानदार टॉप स्पीड तक पहुंच जाता है जो शहरी इलाकों में चलने के लिए एकदम परफेक्ट स्पीड है. इस टॉप स्पीड के पीछे का राज इसमें लगी दमदार मोटर है.

Bajaj chetak Urbane Standard में मिलते हैं शानदार फीचर्स:

Bajaj chetak Urbane Standard के अंदर कंपनी ने एडवांस फीचर लगाए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आकर्षित हो. कंपनी ने इसके अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस स्कूटर में हमें जिओ फेंसिंग जैसे फीचर देखने को मिलते हैं जो आपका स्कूटर को चोरी होने से बचते हैं.

इस स्कूटर के अन्य एडवांस फीचर की बात करें तो इसमें हमें रिमोट स्टार्ट के साथ-साथ पुश बटन स्टार्ट फीचर दिया गया है जो इस प्राइस रेंज के किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलते. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में हमें हिल हॉल एसिस्ट के साथ रिवर्स मोड देखने को मिलता है.

Bajaj chetak Urbane Standard स्टोरेज कैपेसिटी:

अगर आप इस स्कूटर को शॉपिंग करने के लिए लेकर जाते हैं तो आपको सामान को रखने में कोई भी समस्या नहीं होगी क्योंकि इसके अंदर हमें 18 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है. साथ ही में कंपनी ने इस स्कूटर को 6 कलर वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया है और यह सभी कलर एक से बढ़कर एक है.

Bajaj chetak Urbane Standard का फाइनेंशियल प्लान:

यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹12033 की डाउन पेमेंट करनी होगी. वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹108292 है. यदि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदने हैं तो आपकी प्रति महीना की किस्त ₹3480 की बनेगी और यह किस्त आपको 36 महीने तक भरनी होगी और इस पर आपको 9.7% का ब्याज देना होगा. यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो बजाज चेतक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके पूरे फाइनेंशियल प्लान को चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment