Motorola 50 Fusion: 3D OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 12GB RAM के साथ 68W का फास्ट चार्जर… कीमत है बहुत कम

Motorola 50 fusion: मोटरोला है हाल में अपना 2024 का लेटेस्ट फोन यानी Motorola 50 fusion भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. लोगों को यह फोन इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि कंपनी ने इसकी कीमतों में गिरावट कर दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फोन को खरीद सकें.

Motorola 50 fusion के अंदर हमें लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ, बड़ी बैटरी और बढ़िया कैमरा भी मिलेगा. सेल पर इस फोन की कीमत तो इतनी कम होगी है कि इसकी कीमत में आप दो नॉर्मल फोन खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस फोन की सेल से जुड़ी सारी जानकारी और इसे खरीदने का सही तरीका.

Motorola 50 fusion
Motorola 50 fusion

Motorola 50 fusion में मिलती है शानदार डिस्प्ले:

अगर आप Motorola 50 fusion को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस फोन के अंदर हमें 6.70 इंच की pOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हार्ट है. इस डिस्प्ले के रेजोल्यूशन की बात करें तो इसकी पिक्सल 2400X1080 पिक्सल होने वाली है. यह डिस्प्ले इतनी बढ़िया है कि डॉल्बी विजन और एचडीआई 10 प्लस जैसे फीचर्स को सपोर्ट कर सकती है.

इसे भी पढ़िए: Honda patents new varient 160cc, 60 Km/L ka माइलेज… कीमत पर बड़ी छुट! Aerrox 156cc अब खतरे में..

दमदार प्रोसेसर और रैम मिलेगी Motorola 50 fusion के अंदर:

अगर आप अपने लिए एक दमदार प्रोसेसर वाला फोन खरीदना चाहते थे तो Motorola 50 fusion आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्योंकि स्कूल के अंदर हमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रेगन 7S प्रोसेसर देखने को मिलता है जो इस फोन के लिए ही डिजाइन किया गया है.

कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च करने जा रही है और इसके पहले वेरिएंट में हमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी और दूसरे वेरिएंट में हमें 12gb रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी.

Motorola 50 fusion का कैमरा सेटअप:

इस फोन के कैमरा सेटअप के बारे में हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसमें हमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. यह कैमरा सेटअप पोट्रेट मॉड, पैरानोमा मोड जैसे शानदार मोड में बेहद शानदार फोटो खींचना है.

इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप सेल्फी खींचने के साथ-साथ अपने ऑनलाइन क्लासेस और मीटिंग अटेंड करने के लिए भी कर सकते हैं. Motorola 50 fusion एंड्रॉयड 14 के ऊपर काम करता है जो मार्केट में भी लेटेस्ट चल रहा है.

Motorola 50 fusion की ज्यादा चलने वाली बैटरी:

Motorola 50 fusion के अंदर कंपनी ने 5000mAh की बैटरी लगाई है जो आसानी से 1 से 2 दिन तक चल जाती है. इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें हमें 68w व्हाट की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है जो आपके फोन को 30 मिनट के अंदर 80% से ज्यादा चार्ज कर देगा. इस फोन के अंदर कंपनी ने 5g के सभी बैंड्स उपलब्ध कारण हैं और आपको इस फोन के अंदर बेहद शानदार 5g कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी.

Motorola 50 fusion की कीमत और डिस्काउंट:

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन पर अभी सेल चल रही है इस कारण खून की कीमत में काफी गिरावट आई है. वैसे इस फोन की ओरिजिनल कीमत ₹25,999 रुपए है मगर अभी सेल पर इस फोन की कीमत मात्र ₹22,999 रह गई है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं.

Leave a Comment