Electric Splender: Hero ने पेश की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 240 किलोमीटर, लॉन्च होने को है तैयार, यहां से खरीद सकते हैं…

Electric Splender: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और स्कूटर भी लॉन्च हो रहे हैं. इसे देखते हुए ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल Hero Splender के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च होने की खबर भी आ गई है.
Electric Splender में 240 km तक की लंबी रेंज देखने को मिल सकती है जो सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ही इतनी दूरी तय कर सकती है. साथ में इस इलेक्ट्रिक बाइक के सभी फीचर्स व कीमत के बारे में जानने के लिए आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Electric Splender
Electric Splender

Electric Splender सिंगल चार्ज में चलेगी इतना:

Electric Splender में अलग-अलग वेरिएंट्स के चलते रेंज भी अलग अलग दी जाएगी क्योंकि अभी तक रेंज के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है तो ये माना जा रहा है कि अलग अलग वेरिएंट्स मिलकर 180 से 240km/charge तक की रेंज प्रदान की जाएगी.

Electric Splender में मिलेगी जबरदस्त Battery और Charging Port:

सूचनाओं के आधार पर माना जा रहा है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली battery 9 kWh की होगी. साथ ही इसमें 2 kWh की एक्स्ट्रा battery pack भी दिया जायेगा जिससे इमरजेंसी के समय में काम लिया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पेट्रोल वर्जन में जहां पेट्रोल भरने के लिए टंकी दी जाती थी वहा अब charging port दिया जाएगा.

LG 1 Ton AC: ले जाइए 50% के भारी डिस्काउंट पर, 1 साल में मात्र 490 यूनिट बिजली की खपत, जाने कीमत…

Electric Splender launch date:

आप लोगों को बता दें कि अभी तक इस बाइक का सिर्फ प्रस्तुति मॉडल सामने आया है, कंपनी की तरफ से भी अभी तक लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

Electric Splender की क्या हो सकती है कीमत:

अभी जिस इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर का लुक सामने आया है वह मॉडल सिर्फ प्रस्तुति के लिये है और अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. ये जानने का विषय है की कंपनी इस मॉडल को तैयार करने के बाद किस कीमत पर बाजार में लॉन्च करेगी. अगर कंपनी ने इसे अपने पेट्रोल बाइक के समान कीमत पर बेचना चाहा तो इसकी अनुमानित कीमत 1 लाख से 1.50 लाख तक हो सकती है.

Leave a Comment