Grand Vitara Hybrid: ₹75000 की छूट पर मिल रही है Grand Vitara, 1462cc का Hybrid Engine, 1लीटर Petrol में चलेगी 21km, नई कीमत रह गई सिर्फ इतनी

Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid: भले ही Maruti Suzuki भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मैन्युफैक्चर का ताज पहनती है, लेकिन Maruti कंपनी mid-size SUV मैन्युफैक्चरिंग से गायब है. Hyundai Creta और Kia Seltos मिलकर इस mid size SUV सेगमेंट पर राज करती हैं, लेकिन Maruti Suzuki इसका जवाब देने के लिए बाजार में अपनी Grand Vitara Hybrid ले आई है. यह Maruti Suzuki Grand Vitara का पहला वेरिएंट है जो कि माइल्ड-Hybrid वेरिएंट है.

Grand Vitara की शुरुआती कीमत 10.80 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट की कीमत 20.09 लाख रुपये तक हो जाती है. कंपनी ने दावा किया गया है कि ये गाड़ी हर तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है. और ये एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. कंपनी ने इसे एक मल्टी डाइमेंशनल SUV बताया है. इस SUV के सभी फीचर्स विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Grand Vitara Hybrid
Grand Vitara Hybrid

Grand Vitara Hybrid में मिल रहे हैं दो इंजन ऑप्शन:

Maruti Suzuki की इस Grand Vitara में दो इंजन ऑप्शन दिए है, जिसमें मजबूत Hybrid टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. आपको इसमें 1462cc का Mild Hybrid ( Electric + Petrol) का दमदार इंजन दिया है. कंपनी का यह भी कहना है कि यह भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट SUV है, जो 27.97 km/ltr डिलीवरी करती है.

LG 1 Ton AC: ले जाइए 50% के भारी डिस्काउंट पर, 1 साल में मात्र 490 यूनिट बिजली की खपत, जाने कीमत…

Grand Vitara Hybrid की बैटरी होगी खुद चार्ज:

नई Maruti suzuki Grand Vitara में लीथियम आयन बैटरी दी है और इसमें मोटर, पेट्रोल इंजन भी लगा हुआ है. आपको बता दें कि इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है. कार का सस्पेंसन भारतीय सड़कों के मुताबिक लगाया गया है इसलिए कंपनी ने बताया है कि ये गाड़ी हर तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है और ये एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक Hybrid कार है, कंपनी ने इसे एक मल्टी डाइमेंशनल SUV बताया है.

Grand Vitara On-road price:

आपको Grand Vitara की कीमत इसके वेरिएंट्स के हिसाब से बताई जाएगी. कार की शुरुआती कीमत 10.80 लाख रूपये है, इसके टॉप वैरियंट की कीमत 20.09 लाख रूपये तक हो जाती है. आपको बता दें कि Grand Vitara पर ₹75000 की छूट का मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 19.34 लाख रुपए हो जाती है.

Leave a Comment