Honda SP 160: इस बाइक में मिल रहा है 163.2cc का इंजन और डबल डिस्क ब्रेक, और मिलेगा 60KM/L से 70KM/L का माइलेज

Honda SP 160: फेस्टिव सीजन से पहले होंडा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने अपनी नई बाइक Honda SP 160 को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक 160cc इंजन के साथ आती है और शानदार माइलेज देती है.
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.10 लाख0 रुपये है. बाइक में 163.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 14.5 bhp की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह बाइक एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक है. Honda SP 160 के अन्य फीचर्स व कीमत के बारे में विस्तार से जानने के लिए आज के इस लेख में बने रहें.

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda SP 160 में दिया है शानदार माइलेज:

Honda SP 160 में तगड़ा माइलेज दिया गया है जैसा की आपको बता दें इस बाइक में 67 kmpl का माइलेज दिया गया है. Honda SP 160 को अपने शानदार माइलेज और स्पोर्टी लुक के लिए एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है. यह बाइक अपने सेगमेंट की अन्य बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.

Grand Vitara Hybrid: ₹75000 की छूट पर मिल रही है Grand Vitara, 1462cc का Hybrid Engine, 1लीटर Petrol में चलेगी 21km, नई कीमत रह गई सिर्फ इतनी

Honda SP 160 में मिल रहे हैं एडवांस फीचर्स:

इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. होंडा की इस बाइक में आपको 5-स्पीड गियर बॉक्स, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक्स और इस बाइक के वजन की बात करें तो यह बाइक 140 kg के वजन के साथ आती है. Honda SP 160 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

मिल रही है बस इतनी कीमत में:

होंडा कंपनी अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. इस बाइक का पहला वेरिएंट जो डिस्क ब्रेक के साथ आता है उसकी कीमत ₹1,18,000 होगी और दूसरा वेरिएंट जिसमें हमें डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है उसकी कीमत ₹1,22,000 होगी. यदि फिर भी यह बाइक आपके बजट में नहीं आ पा रही तो आप इस बाइक को प्रति महीना किस्त पर खरीद सकते हैं.

Leave a Comment